Gmail Passwords Exposed Data Leak : अगर आप एक जीमेल यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि एक मालवेयर ने करोड़ों ईमेल पासवर्ड चुरा लिए है और अब वह डार्क वेब पर बिक रहे हैं एक खतरनाक Infostealer ने 3.5 टेराबाइट्स डाटा चुरा कर 183 मिलियन से अधिक ईमेल अकाउंट को खतरे में डाल दिया है जानिए कैसे बचे इस साइबर हमले से, खबर को आगे Detail में पढ़े।
183 मिलियन पासवर्ड्स का खुलासा: Gmail यूज़र्स पर बड़ा साइबर खतरा

Read More:
Iphone 17 Pro Launch Date , Specifications & Price in India
खबरों की माने तो न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इस बार जो Gmail Passwords Exposed Data Leak लीक हुआ है उसमें लगभग 183 मिलियन यूनिक ईमेल अकाउंट शामिल है सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसमें लगभग 16.4 मिलियन ईमेल एड्रेस ऐसे हैं जो पहले किसी भी साइबर बीच में प्रभावित नहीं नहीं हुए थे मतलब कि अब लगभग पहली बार लीक हुए हैं इसका मतलब यह है कि-
- कई यूजर्स को पहली बार साइबर खतरे का सामना करना पड़ सकता है!
- पुराने Breach से बचे अकाउंट अभी सुरक्षित नहीं है तथा
- यह Leak पहले से भी कहीं ज्यादा व्यापक और खतरनाक है
“क्या आपका पासवर्ड हैकर्स के हाथ लग चुका है? ऐसे करें तुरंत जांच!”

अगर आपको यह पता करना हो कि आपका ईमेल अकाउंट या पासवर्ड किसी साइबर अटैक में लीक हुआ है या नही, तो HaveIBeenPwned.com एक भरोसेमंद और मुफ्त टूल है न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार , यह वेबसाइट यूजर्स को यह जांचने की सुविधा देती है कि उनका ईमेल किसी डाटा बीच में शामिल हुआ है या नहीं इसकी सबसे खास बात यह है कि यह साइट हर Breach की टाइमलाइन और Details में भी दिखती है जिससे आप यह पता कर सकते हैं कि आपका डाटा कब और कैसे और किस प्लेटफार्म से लीक हुआ है।
“अब देर न करें — ये काम तुरंत करें!”
अगर आपका ईमेल लीक हुआ है तो सबसे पहला कदम क्या होना चाहिए-
अगर आपको लगता है कि आपकी ईमेल आईडी किसी Gmail Passwords Exposed Data Leak में शामिल पाई गई है तो सबसे पहला और जरूरी काम यह है कि आप तुरंत अपना पासवर्ड बदलें और Two Factor Authentication चालू करें। खबरों का ऐसा मानना है कि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ Troy Hunt ने लिखा है अगर आप उन 183 मिलियन प्रभावित यूजर्स में से हैं तो बिना देर किए आप अपना ईमेल पासवर्ड बदलें और Two Factor Authentication ऑन करें जिससे आप तुरंत सुरक्षित बच सकते हैं।
यह पता करें कि आपका डाटा चोरी कैसे हुआ-

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ Troy Hunt की एक ब्लॉग के अनुसार यह डेटा Infostealer Malware द्वारा चुराया गया है यह मालवेयर आपके डिवाइस में छिपकर Stealer Logs नामक फाइल बनता है जिनसे आपकी संवेदनशील जानकारी सेव होती है उदाहरण के तौर पर अगर कोई यूजर Gmail में Loginकरता है तो मालवेयर उस प्रक्रिया में तीन चीज चुरा लेता है
1)पहले वेबसाइट का पता (जैसे Gmail.com)
2)ईमेल एड्रेस
3)पासवर्ड
यह जानकारी बाद में डार्क वेब पर बेची या सजा की जा सकती है
क्या वास्तव में जीमेल हैक हुआ था?
गूगल के एक Spokeperson ने यह साझा किया है कि जीमेल की सुरक्षा सिस्टम में कोई Breach नहीं हुआ है जो रिपोर्ट्स लाखों यूजर्स पर असर की बात कर रही है वह पूरी तरह गलत और भ्रामक है असल में यह Leak जीमेल की सुरक्षा में सेंध नहीं है बल्कि यूजर्स के डिवाइस पर मौजूद मालवेयर द्वारा चोरी की गई जानकारी है इससे स्पष्ट होता है कि जीमेल पर कोई Hack नहीं हुआ था और यह खबर Gmail Passwords Exposed Data Leak पूरी तरीके से भ्रामक है।
इस खबर की और अन्य जानकारी के लिए आप इस यूट्यूब वीडियो के लिंक के माध्यम से आप जान सकते है-
https://www.youtube.com/watch?v=H4THkumnFQ0

